Kumar Sarvjeet Jitan Ram Manjhi Net Worth: बिहार में पहले चरण के तहत चार लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों में जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा है. सारी सीटों पर नामांकन हो चुका है. अब नामांकन के बाद दिए गए हलफनामे से प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्यौरा भी सामने आ गया है. गया लोकसभा सीट से मैदान में एनडीए समर्थित उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) हैं तो उनके सामने उन्हें चुनौती देने क लिए आरजेडी से कुमार सर्वजीत (Kumar Sarvjeet) हैं. दोनों में कौन किससे अमीर है?


कुमार सर्वजीत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आमदनी 6 लाख 20 हजार 452 रुपये दर्शाई है. नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार कुमार सर्वजीत के पास 30 हजार रुपये नकद, 2 बैंक खातों में 10 लाख 71 हजार 826 रुपये, म्यूचुअल फंड में 9 लाख 99 हजार 950 रुपये और एलआईसी की दो पॉलिसी है.


इसके अलावा कुमार सर्वजीत को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास एक टाटा सफारी, एक मारुति कार के अलावा एक थार है. थार का इन दिनों क्रेज भी ज्यादा है. कुमार सर्वजीत के पास 108 ग्राम सोना है. इसके अलावा हथियार की बात की जाए तो एक राइफल, एक पिस्टल और कई अलग-अलग स्थानों पर करीब 15 करोड़ रुपये की जमीन है. कुमार सर्वजीत की पत्नी सीमा कुमारी के पास 45 हजार रुपये नकद, तीन बैंक खातों में 25 लाख 75 हजार 607 रुपये हैं. कुमार सर्वजीत के विरुद्ध पटना सचिवालय थाना में केस 188/169/270 दर्ज है.


कुमार सर्वजीत के सामने कुछ नहीं हैं जीतन राम मांझी


अगर बात की जाए एनडीए से हम के उम्मीदवार सह पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की तो कुमार सर्वजीत के मुकाबले वह गरीब हैं. उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके पास महकार गांव में 4 हजार वर्ग फीट जमीन पर बने मकान की लागत 13 लाख 50 हजार रुपये है. इसके अलावा नकद में 49 हजार रुपये, 4 अलग-अलग बैंक खातों में 4 लाख 58 हजार 267 रुपये, 2005 मॉडल एंबेसडर कार, एक स्कॉर्पियो, एक बंदूक, एक एसी के अलावा दो गाय है. वहीं उनकी पत्नी शांति देवी के पास 45 हजार रुपये नकद, बैंक खाते में 38,810 रुपये, 3 लाख 78 हजार रुपये के सोना के जेवरात, 76,500 रुपये का 1000 ग्राम चांदी के जेवरात हैं.


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav News: ना कांग्रेस ना आरजेडी... पप्पू यादव ने इस सीट के लिए ढूंढ लिया अपना रास्ता!