Lok Sabha Election 2024: बिहार में विधान पार्षद हों या विधायक, सभी को दिल्ली पसंद आ रहा है. यही कारण है कि विधायक से लेकर विधान पार्षद तक इस लोकसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इतना ही नहीं, राज्यसभा सांसदों की इच्छा भी लोकसभा पहुंचने की है. यही कारण है कि ऐसे सांसद भी लोकसभा जाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं या उतरने वाले हैं.


बिहार में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए का मुख्य मुकाबला विपक्षी दलों के महागठबंधन से माना जा रहा है. महागठबंधन में सीट बंटवारा तो हो गया, लेकिन पार्टियां अब तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर सकी हैं. ऐसे में महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के सांसद बनने की इच्छा रखने वाले विधायक अभी प्रतीक्षा में हैं.


चुनावी मैदान में हैं राज्यसभा सदस्य


इस चुनाव में राज्यसभा के दो सदस्य अभी तक मैदान में उतर चुके हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य मीसा भारती प्रचार में जुट गई हैं, तो एनडीए की ओर से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी नवादा क्षेत्र से लोकसभा पहुंचने की उम्मीद पाले चुनावी मैदान में उतरे है. 


आरजेडी ने एमएलए को दिया है टिकट


आरजेडी पिछले चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस चुनाव में वह विधायकों के जरिये अपने चुनावी परिणाम को सुधारना चाहती है. आरजेडी ने गया से विधायक कुमार सर्वजीत को चुनावी मैदान में उतारा है, तो बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से प्रत्याशी बनाया है. आरजेडी ने विधायक ललित यादव को दरभंगा लोकसभा सीट से उतारने का मन बना लिया है, जबकि विधायक आलोक मेहता को उजियारपुर से चुनाव मैदान में उतारा है.


इधर, पूर्व कृषि मंत्री और रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी ने हालांकि अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया गया है और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी तरह, पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को मधेपुरा से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी है. जेडीयू विधायक रही बीमा भारती को भी आरजेडी ने पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतार दिया है.


भाकपा माले भी पीछे नहीं


इधर, भाकपा माले ने पालीगंज से विधायक संदीप सौरभ को नालंदा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को जेडीयू ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: मीसा और रोहिणी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले संजय झा? CM नीतीश से तुलना कर कह गए बहुत कुछ