Lok Sabha Election 2024: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य 2024 के लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र दो बार हारने के बाद अब तीसरी बार चुनावी मैदान में है तो सारण सीट से छोटी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में है. हालांकि लालू की दोनों बेटियों को चुनाव मैदान में आने पर एनडीए के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. 


वहीं, आज (6 मार्च) जेडीयू कोटे के राज्यसभा नेता संजय झा ने रोहिणी और मीसा के चुनाव लड़ने पर लालू और नीतीश में बड़ा तुलना कर दिया है. संजय झा ने कहा है कि नीतीश जी ने कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार को राजनीति में नहीं लाए.


सीएम नीतीश की राजनीति पर बोले संजय झा


संजय झा चुनाव प्रचार में जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार को राजनीति में नहीं लाए. वह कभी भी परिवार लेवल की राजनीति नहीं किए हैं. वह 1985 से राजनीति में हैं और 18 साल से मुख्यमंत्री हैं उससे पहले वह केंद्र की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन अपनी राजनीति में परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं लाए हैं.


जेडीयू ने पहले उठाया था परिवारवाद का मुद्दा
 
परिवार के लोगों को राजनीति में लाने को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की तुलना पहले भी हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में आने से पहले 24 फरवरी को कर्पूरी जयंती के अवसर पर भरे मंच से कहा था कि कर्पूरी जी कभी भी परिवार को सपोर्ट नहीं किये थे, वह परिवारवाद के खिलाफ चलते थे. हमने भी कभी राजनीति में परिवार को सपोर्ट नहीं किया है. अपने परिवार के लोगों को कभी राजनीति में नहीं लाया है. कुछ लोग तो परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं. 


अब चुनाव के समय में संजय झा ने इस तरह का बयान देकर एक बार फिर लालू परिवार की राजनीति पर हवा तेज कर दी है.


मुकेश सहनी को लेकर सवाल पर दिए जवाब


वहीं, मुकेश सहनी महागठबंधन में आने पर जेडीयू नेता ने कहा कि इससे एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा. हमलोग का चुनाव प्रचार चल रहा है. 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे, जो माहौल देश का है कि किसको प्रधानमंत्री बनना है? कौन सी सरकार बनानी है? यह बिहार के लोग जानते हैं. आरजेडी में पूरी तरह उम्मीदवारों के अनाउंस नहीं होने पर उन्होंने कहा कि मैं एनडीए की बात कर सकता हूं. एनडीए मेंअच्छी तरह से प्रचार चल रहा है. प्रधानमंत्री का भी कार्यक्रम हुआ है. नीतीश जी का भी कार्यक्रम हुआ है आगे भी मुख्यमंत्री जी का प्रचार चलेगा. 


नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने और बिहार में नीतीश कुमार के काम को लोग देख रहे हैं. बिहार में सामने में कोई भी कांटेस्ट नहीं दिखेगा.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: 'मुकेश सहनी ने खंजर भोंकने वाले...', VIP प्रमुख पर खूब बरसे विजय सिन्हा