Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी की ओर से 'पांच न्याय पच्चीस गारंटी' की बात कही गई है, जिसे घर-घर गांरटी योजना के तहत पूरे देश में पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस की इस योजना पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ये पहले करना चाहिए था, अब मोदी की गारंटी के आगे ये नहीं चलेगा. 


कांग्रेस की गारंटी पर संतोष सुमन का तंज


गया में शुक्रवार (09 अप्रैल) को एससीएसटी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कांग्रेस की गारंटी योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस की गारंटी योजना से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 40 साल तक कांग्रेस की गारंटी चली तो देश का क्या हाल हुआ सब जानते हैं. अब मोदी की गारंटी आ चुकी है, मोदी की गारंटी में सभी लोग विश्वास कर रहे हैं और उनको वोट दे रहे हैं. जनता ने मोदी की गारंटी ले ली है, कांग्रेस की गारंटी फेल होगी और एनडीए 400 पार होगी".


'नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है'


मंत्री संतोष सुमन ने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है, जिन्होंने दिखाया है कि जो बोलते हैं वह पूरा करते हैं. धारा 370 का मामला हो या राम मंदिर का जो वादा किया पूरा किया. उनकी गारंटी तो चल ही रही है. वह (कांग्रेस) सोच रहे हैं कि मोदी की गारंटी चल रही है तो हम भी गारंटी की बात करेंगे तो फायदा होगा, लेकिन कोई फायदा होने वाला नहीं है. 4 जून को एनडीए 400 पार होगा. 


खड़गे ने पार्टी के मेनिफेस्टो पर कही बड़ी बात


वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन यह उनकी गारंटी असफल है और लोगों तक नहीं पहुंचती है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आवाज है. कांग्रेस ने घर-घर गारंटी योजना को  देश के आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्षय तय किया है. 


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: बिहार में कम मतदान वाले क्षेत्रों को लेकर EC सख्त, 'खास प्लान' बनाने को दिया सुझाव