बिहार के नवादा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंलगवार (19 अगस्त) को 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया. जब राहुल गांधी ये बात कह रहे थे उनके साथ एक व्यक्ति था जिसकी टी-शर्ट पर 'मेरा वोट चोरी हुआ है' लिखा था और वह अपनी वोटर आईडी कार्ड भी मीडिया के कैमरों को दिखा रहा था.

चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच में पार्टनरशिप- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच में पार्टनरशिप चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों मिलकर वोटों की चोरी कर रहे हैं. वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने पूछा क्या आप इस बात से सहमत हैं, लोगों ने 'हां' में जवाब दिया.

वोट देना आपका अधिकार है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट देना आपका अधिकार है. ये अधिकार संविधान आपको देता है. इसके लिए आपने लड़ाई लड़ी है. आप मेहनत करते हो और ये नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर आपके अधिकार छीन रहे हैं.  

बिहार में एक वोट चोरी नहीं होने देंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ये भी कहा, "मैं, तेजस्वी यादव और बाकी नेता उनसे कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे.  महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं. महाराष्ट्र में तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जादू से जुड़ जाते हैं. लोकसभा में हम जीतते हैं और नए वोटर आने के बाद बीजेपी जीत जाती है."

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने इलेक्शन कमीशन से पूछा कि ये नए लोग कौन हैं तो जवाब नहीं मिलता. हमने कहा कि वीडियोग्राफी दिखाओ तो कानून बना दिया. अब बिहार में SIR के जरिए हम इन्हें वोट चोरी नहीं करने देंगे.