बिहार की राजनीति में इन दिनों सक्रिय कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल सकता, इसलिए वो चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करेगी.  

'बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है'

कन्हैया कुमार ने कहा, "पिछले चुनाव को देखें तो एनडीए की सरकार सिर्फ 12,000 वोटों के अंतर से बनी थी. हम यह नहीं कह सकते कि एनडीए अच्छी स्थिति में है. भाजपा जानती है कि उसे अकेले बहुमत नहीं मिल सकता, इसलिए उसे नीतीश कुमार की जरूरत है. भाजपा चुनाव तक नीतीश कुमार का इस्तेमाल करेगी और फिर उन्हें हटा देगी. भाजपा बिहार में भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनाना चाहती है."

वहीं वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि "आज मतदाता अधिकार यात्रा का तीसरा दिन है. यह यात्रा गया से शुरू हुई है और आगे भी जारी रहेगी, जिस तरह से लोग इस यात्रा का समर्थन कर रहे हैं. इसे देखने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं और अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. उससे साफ़ है कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या आसान नहीं है, क्योंकि यहां लोकतंत्र लोगों के दिलों में बसता है."

कन्हैया और राहुल की केमिस्ट्री की चर्चा

बता दें कि बिहार में राहुल गांधी की यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें 20 से ज़्यादा ज़िलों से होते हुए लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. सासाराम से शुरू होकर यह यात्रा औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा जैसे जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कन्हैया और राहुल की केमिस्ट्री काफी तगड़ी दिखाई दे रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या कन्हैया कुमार को लेकर राहुल गांधी बिहार में कुछ नया करने वाले हैं? 

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार की सियासत में नया समीकरण गढ़ रहे पवन सिंह? पूर्व मंत्री के साथ तस्वीर ने मचाई हलचल