पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बीयर से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं ट्रक पलटते ही ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक बीयर की बोतलों से लदी यह ट्रक अररिया-पूर्णिया मार्ग NH 57 पर शिशाबाड़ी चौक से लगे पूल के समीप पलटी. बीयर लदी ट्रक पलटने की यह खबर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई. गांव में रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए. वे घटनास्थल से बीयर की बोतले लूटने लगे.  


हालांकि बीयर से लदी ट्रक के पलटने की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बीयर लूटने में लगे लोग भाग खड़े हुए. वहीं घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह रविवार तड़के करीब 3 बजे का मामला है. अररिया से पूर्णिया की ओर आ रही एक ट्रक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. कुछ दूर जाकर NH 57 पर शिशाबाड़ी चौक से लगे पूल के समीप ट्रक पलटी खा गई.


ट्रक पलटते ही ड्राइवर फरार


वहीं ट्रक पलटते ही ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग निकला. ट्रक का कंटेनर फटने से बीयर की बोतलें गिरने लगी. चारों ओर बीयर की बोतलें बिखर गई.  तड़के जिसे भी मौके पर बीयर की बोतलें बिखरने की जानकारी मिली वे सभी उसे लूटने के लिए लिए दौड़ पड़े और बीयर की बोतलें लूटने लगे.


वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची.  पुलिस को देखते ही बीयर लूटने में लगे लोग भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


इसे भी पढ़ें:  Arrah Firing: नाच के दौरान चल गई गोली, तिलक समारोह में मची भगदड़, CRPF जवान के बेटे की मौत