पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति बैठाना है न की कोई मूर्ति. एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA Presidential candidate Draupadi Murmu) पर तंज कसते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कभी उन्हें बोलते हुए नहीं सुना है और मुझे नहीं लगता है कि आप लोगों ने भी सुना होगा. यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को तो आप सब ने हर जगह बोलते हुए सुना है, लेकिन जो सत्ता पक्ष से एनडीए की उम्मीदवार बनाई गई हैं, वो जब से उम्मीदवार बनी हैं, उन्होंने एक भी प्रेस वार्ता नहीं किया है. तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने शिवहर पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के सवाल को जवाब देते हुए उक्त बातें कही.


वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी महिला हैं और एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. उनके बारे में नेता प्रतिपक्ष ने टिप्पणी करके जगजाहिर कर दिया कि जो व्यक्ति लिखा हुआ भाषण ठीक से नहीं पढ़ सका, जिनकी माता पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं, जिनकी भाषा और शिक्षा के बारे में सबको पता है. तेजस्वी यादव के शिक्षा और उनके परिवार के शिक्षा के बारे में सब जानते हैं. उनका परिवार असंसदीय भाषा का प्रयोग करते रहा है. उन्होंने बताया कि द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. वह आदिवासी और दलित समाज से आने वाली महिला हैं. उन पर इस तरह की टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश पर हमलावर हुईं पुष्पम प्रिया, बोलीं- सरकार के 20 महीने पूरे, बाकी भी जल्दी गुजर जाएगा


21 जुलाई को होगा देश के नए राष्ट्रपति की घोषणा


बता दें है कि देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी तथा 21 जुलाई को मतगणना की घोषणा की जाएगी. इसी के साथ देश के नए राष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा. राष्ट्रपति पद के लिए एक तरफ एनडीए ने उड़ीसा की आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो दूसरी तरफ संयुक्त विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, चुनाव नजदीक आने के बाद सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन सी पार्टी किस उम्मीदवार का समर्थन करती है. बिहार में बीजेपी के अलावे जेडीयू, लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए में शामिल सभी दल मुर्मू को अपना समर्थन दे रहे हैं. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल सिन्हा को अपना समर्थन दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Terror Module 2047: BJP सांसद राकेश सिन्हा ने पटना SSP और JDU को लेकर कह दी बड़ी बात, जो लोग...