Bihar News: बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं और 'द प्लूरल्स पार्टी' की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर शनिवार को ट्वीट कर हमला किया है. पुष्पम प्रिया ने नीतीश सरकार पर हमलावर होते कहा है कि नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे.


बिहार की समस्याएं जस की तस, सरकारों में कीबिलियत नहीं
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे. एक-तिहाई समय कट गया, बाकी भी आज-कल करते गुजर जाएगा. बिहार की समस्याएं यथावत हैं, क्योंकि उन्हें सुलझाने की इन सरकारों में कीबिलियत नहीं. जनता के धैर्य की भी यह परीक्षा है. समय आपका भी बीत रहा है, आपके बच्चों का भी."






Patna Crime: देर रात पटना में चलना सुरक्षित नहीं, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, वैशाली का था रहने वाला


बिहार उप चुनाव में भी किस्मत आजमा चुकीं पुष्पम 
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के बाद पुष्पम प्रिया ने उप चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी. उप चुनाव में उनकी प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था. बिहार के कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने उम्मीदवार उतारे थे. सियाराम राम को द प्लुरल्स पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनको चुनाव में सफलता नहीं मिली थी.


Bihar Crime News: समस्तीपुर में अपराधियों ने की शख्स की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में दिया जा सकता है अंजाम