बीजेपी नेता भीखूभाई दलसानिया का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जोड़े जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. एक तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है तो अब दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दे दिया है. पीके ने कहा कि चुनाव आयोग चाहे जिसे भी वोटर बना ले, जिसका नाम काटना है काट ले और जिसका नाम जोड़ना है जोड़ ले, बिहार की जनता ने तय कर लिया है और इस बार बदलाव निश्चित है.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के क्रम में आज (बुधवार) गोपालगंज के बरौली पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.
बेतिया मामले में मंगल पांडेय पर किया हमला
बेतिया जीएमसीएच से एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि एक शव को सीढ़ियों पर घसीटा जा रहा है. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जोरदार हमला किया. कहा कि बिहार में सभी अस्पतालों की स्थिति खराब है. अभी बेतिया से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग एक वृद्ध व्यक्ति का शव सीढ़ी से घसीट रहे हैं, इसलिए जब तक बिहार में मंगल पांडेय जैसे लोग स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे, जिनका काम लूटना और चोरी करना है, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी नहीं हो सकती है.
प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में बिहार के भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा, "जिन नेताओं और अफसरों ने बिहार को लूटा है, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तीन महीने बाकी हैं. जन सुराज की व्यवस्था बनते ही इनको पकड़ा जाएगा और इनके बच्चों तक से लूट के पैसे का हिसाब किया जाएगा."
यह भी पढ़ें- बिहार: भीखूभाई दलसानिया के वोटर कार्ड का मुद्दा गरमाया, BJP ने तेजस्वी यादव को बताया जालसाज