बिहार में एसआईआर के बीच दो-दो वोटर कार्ड (EPIC नंबर) के मामले पर जमकर सियासत हो रही है. बुधवार (13 अगस्त, 2025) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी भीखूभाई दलसानिया गुजरात के हैं, लेकिन उन्होंने अपना वोटर कार्ड बिहार का बनवा लिया है. हालांकि गुजरात के वोटर आईडी को उन्होंने निरस्त करवा दिया, लेकिन भिखूभाई क्या अब घूम-घूम कर चुनाव में वोट डालेंगे? तेजस्वी के इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है.

Continues below advertisement

'आप जालसाज हैं, आपके पिता जी ने भी...'

बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन पर जालसाजी का आरोप लगाया. कहा, "तेजस्वी यादव को ये भी जानकारी नहीं है कि अगर कोई व्यक्ति सामान्यत: कहीं का नागरिक है और वो समझता है कि अगले चुनाव में वो उसी जगह पर रहेगा तो फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भरकर वो अपना नाम बदलवा सकता है. यही काम भीखूभाई दलसानिया जी ने किया है. क्योंकि उन्हें पता है कि सामान्यत: वह पटना के ही नागरिक हैं. तेजस्वी यादव ने तो जालसाजी की है. आपने जो एपिक कार्ड दिखाया उसे चुनाव आयोग ने तो निर्गत ही नहीं किया है. आप जालसाज हैं. आपके पिता जी ने भी आर्थिक जालसाजी की थी और आप भी उसी राह पर चल रहे हैं." 

निखिल आनंद ने भी तेजस्वी पर साधा निशाना

उधर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. निखिल आनंद ने कहा, "तेजस्वी यादव बेवजह दुष्प्रचार कर रहे हैं. आरजेडी के लोगों का हंगामा यह साबित करता है कि वे चुनाव की घोषणा से पहले ही हार चुके हैं. डर है कि उनके फर्जी मतदाता रोहिंग्या और बांग्लादेशी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तथाकथित धर्मनिरपेक्ष धड़े को वोट नहीं दे पाएंगे, इसीलिए तेजस्वी भी काफी घबराए हुए हैं."

Continues below advertisement

निखिल आनंद ने कहा, "भीखूभाई दलसानिया जी एक भारतीय नागरिक और राष्ट्रवादी हैं जो इस देश में कहीं भी रह सकते हैं और बस सकते हैं, लेकिन दिलचस्प है कि कहीं की बेचैनी को लेकर तेजस्वी कहीं दूसरी जगह निशाना साध रहे हैं. जब इंडी गठबंधन के राजनीतिक सहयोगी महाराष्ट्र में बिहारियों को पीट रहे हैं, तो तेजस्वी बयान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या तेजस्वी बिहार में आदित्य ठाकरे का स्वागत करने के लिए कभी माफी मांगेंगे?"

'तेजस्वी को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए'

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव को भीखूभाई दलसानिया जैसे राष्ट्रवादी से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. क्या तेजस्वी यादव को भारतीय संविधान में आस्था नहीं है और देश के संघीय ढांचे के प्रति सम्मान नहीं है?"