बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दो एपिक नंबर मामले पर बुधवार को एक बार फिर सफाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. विजय विजय सिन्हा ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लेने वाले कांग्रेस और आरजेडी हमारी डिग्री पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

विजय सिन्हा ने राहुल-तजस्वी पर साधा निशाना

दरअसल बुधवार को एपिक नंबर पर उम्र की गड़बड़ी पर अपनी डिग्री सार्वजनिक करके विजय सिन्हा ने दोनों नेताओं पर हमला किया. विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राजद वाले में हमारे डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं कई तरह के आरोप मुझ पर लगा रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जो नोटिस चुनाव आयोग ने भेजा मैंने उसका जवाब दे दिया. मेरा पटना का जो एपिक नंबर था उसे हटा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि "विपक्ष के लोगों ने मेरे उम्र पर सवाल उठाया था, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जिनके राज में छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री 6 साल में मिलती थी. उनकी उम्र में दिक्कत तो आएगी. आरजेडी और कांग्रेस मेरी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आज मैं अपनी डिग्री सबको दिखता हूं. यह मेरी मैट्रिक की डिग्री है. इसके हिसाब से वर्ष 2024 में मैं 57 साल का था अगर आरजेडी वालों में हिम्मत है तो वह अपनी डिग्री दिखाएं."

विजय सिन्हा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि "शकुनी और दुर्योधन के पुत्रों सुन लो, सबक सिखाने का समय आ गया है जिस भाषा में आपको जवाब चाहिए मैं उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हूं. मेरी डिग्री की जांच करवा ली जाए, लेकिन लालू यादव और राबड़ी देवी को अपने पुत्रों के उम्र और डिग्री पर बयान जरूर देना चाहिए. लालू राबड़ी क्यों चुप रहते हैं यह भी सवाल है."

पाप और तुम्हारे बाप के खिलाफ भी लड़े हैं- विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने चैलेंज देते हुए कहा कि हम पाप के खिलाफ लड़े हैं. तुम्हारे बाप के खिलाफ भी लड़े हैं. तुम्हारे खिलाफ भी लड़ेंगे. विजय सिंह ने सीना ठोकते हुए कहा हम लड़ेंगे. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजने की भी बात कही है.उन्होंने कहा कि मेरे डिग्री पर सवाल उठाने वाले अगर अपनी डिग्री नहीं दिखाते हैं तो मैं उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे.

ये भी पढ़ें: 'मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके देवर के 2 एपिक नंबर', बोले तेजस्वी यादव- बीजेपी की मदद कर रहा EC