पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) की रेचल (Rachel) से शादी करने के बाद विवाद जारी है. शादी के बाद एक ओर जहां घर वाले ही तेजस्वी और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. वहीं, परिवार को बाहर के लोग उनके फैसले को सही बताते हुए उनके साथ खड़े दिख रहे हैं. इसी क्रम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए उनका मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) के बयान पर हमला बोला है. केवल पार्टी ही नहीं बल्कि खुद पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा मांझी ने भी तेजस्वी की तरफदारी की है. हालांकि, दोनों की ओर से तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को घेरने का काम किया गया है.


पार्टी प्रवक्ता ने कही ये बात 


पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शनिवार को कहा, " साधु यादव का बयान बिहार और समाज को कलंकित करने वाला है. शादी करना तेजस्वी यादव का व्यक्तिगत मामला है. इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करना, उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है. उनको माफी मांगनी चाहिए. साथ ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी ऐसी ही बयानबाजी करती हैं. दूसरे के परिवार पर कीचड़ उछालने का काम करती हैं. दोनों मामा-भांजी के बयानों से बिहार खुद को कलंकित महसूस कर रहा है. दोनों समाज के कलंक और कोढ़ हैं. दोनों माफी मांगें."


 






Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट


इधर, दीपा मांझी ने ट्वीट कर कहा, " तेजस्वी यादव के मामले पर साधु यादव का बयान समाज को कलंकित करने वाला है. मैं इस मामले पर तेजस्वी के साथ हूं. वैसे साधु यादव का बयान रोहिणी जैसे लोगों के लिए भी एक सीख है जो हमेशा दूसरों के परिवार पर कीचड़ उछालती फिरतीं थीं. बिहार मामा-भांजी के बयान से आहत है."


साधु यादव ने कही थी ये बात


बता दें कि भांजे के बिरादरी से बाहर शादी करने से नाराज साधु यादव ने कई आपत्तिजनक बात कहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा था कि बिहार के 21 प्रतिशत यादव के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा. क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली. लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: पूर्व सांसद और मुखिया के घर पर CM नीतीश ने चलवा दिया बुलडोजर, जनता दरबार में मिली थी ये शिकायत


Namaz in Open Place: BJP MLA ने CM नीतीश से की खुले में नमाज पर रोक की मांग, कहा- 'मस्जिद में पढ़े, बेवजह रोड काहे जाम करता है'