पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी कैम्पेन सॉन्ग जारी किया है. जमीनी स्तर से सोशल मीडिया तक दमखम दिखा रही बीजेपी ने काफी समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे 'बिहार में का बा' थीम पर वीडियो जारी किया है और बताया है कि बिहार में क्या-क्या है.


बीजेपी की ओर से जारी इस गाने में बिहार में हुए विकास को दिखाने की कोशिश की गई है. साथ ही प्रधानमंत्री ने जो बिहार को सौगात दिया है उससे भी जनता को अवगत कराने की कोशिश की गई है. हालांकि, बीजेपी के कैम्पेन सॉन्ग पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि बिहार में विकास है, लेकिन आरजेडी का कहना है कि बिहार का विनाश हो गया है.





आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने ट्वीट बीजेपी के बिहार चुनाव कैम्पेन सॉन्ग पर तंज कसा है और बताया, " देश में सबसे ज्यादा बिहार में 5 साल से कम आयु के आधे बच्चों का शारीरिक विकास अपर्याप्त बा."


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी सोमवार को पार्टी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग जारी किया है. इस वीडियो में जहां एक ओर ' इस बार तेजस्वी तय है ' का नारा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ गाने के जरिए बिहार में हो रहे घोटाले, हत्या, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की गई है. वहीं पार्टी इस बार 'तेजस्वी भवः बिहार' के नारे के साथ मैदान में उतरेगी.


यह भी पढ़ें - 



नित्यानन्द राय के बयान पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- बेरोज़गारी, गरीबी और भुखमरी के आतंक पर क्या कहना है?


बिहार चुनाव: राजनीति में भाग्य आजमाते लालू के लाल तेज प्रताप बीएमडब्ल्यू कार और रेसिंग बाइक के हैं मालिक