पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. तेज प्रताप यादव कभी कृष्ण की भक्ति के लिए जाने गए तो कभी मॉडर्न अंदाज में रेसिंग बाइक को लेकर चर्चा में रहे. अब जब समस्तीपुर के हसनपुर से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया तो दायर किए गए हलफनामे में तेज प्रताप यादव के शौक और संपत्ति का ब्यौरा सामने आया.



बीएमडब्ल्यू कार और रेसिंग बाइक के शौकीन हैं तेज प्रताप



आरजेडी नेता तेज प्रताप के दाखिल हलफनामें के अनुसार तेज बीएमडब्ल्यू कार और रेसिंग बाइक के शौकीन है.नामांकन में दिए गए हलफनामे में राजद नेता ने अपने धन का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार इनके पास 15 लाख 46 हजार रुपए मूल्य की रेसिंग बाइक और 29 लाख 43 हजार रुपए की बीएमडब्ल्यू कार है. वही 1 करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रुपया मूल्य की अचल संपत्ति भूमि के साथ 25 लाख और 10 हजार रुपए के शेयर और म्यूचुअल फंड के अलावा उनके पास बैंक खाते में 14 लाख 87 हजार 372 रुपए जमा होने का ब्यौरा दिया है इसके अलावा 62 लाख 6 हजार रुपए मूल्य का सोना और 50 हजार के एक लैपटॉप होने की जानकारी को सार्वजनिक किया है साथ हीं 31 मार्च 2020 तक 1 लाख 25 हजार रुपया अपने पास रहने की जानकारी दी है नामांकन के दिए गए हलफनामे में राजद नेता ने खुद को 15 लाख 46 हजार की रेसिंग बाइक का भी स्वामी बताया.