कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के सबार में 6 अप्रैल की शाम हुए डबल मर्डर मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया. वहीं, घटना में शामिल सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में करमचट थाना का चौकीदार परमानंद पासवान भी शामिल है. इन आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और नौ मोबाइल बरामद किया गया है.


बता दें कि मृतकों के परिजनों ने घटना के अगले दिन पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद आज पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस की मानें तो गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल को शाम सात बजे करमचट थाना क्षेत्र के सबार में राकेश सिंह उर्फ तिरपन सिंह और शिव प्यारे दुबे की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


जांच के दौरान पुलिस को ये पता चला कि पता चला करमचट थाना का चौकीदार परमानंद पासवान लगातार घटना से पहले, घटना के दिन और घटना के बाद कुछ लोगों के संपर्क में है. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो और लोगों का भी नाम सामने आया, जिसमें से दो की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी. इस घटना में कुल 10 अपराधी शामिल थे. पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया था.


एसपी ने बताया कि इस घटना के बारे में चौकीदार को पहले से ही पता था. इसके बावजूद चौकीदार थाने को सूचना नहीं दी. ऐसे में इस मामले में चौकीदार की गिरफ्तारी की गई है.साथ ही उसे बर्खास्त भी किया जाएगा. गिरफ्तार सभी अपराधी रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस घटना में एक कट्टा, दो पिस्टल का प्रयोग किया गया था, जिसमें कट्टा बरामद कर लिया गया है. पिस्टल के बरामदगी और तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.