जमुई: जिले के गिद्धौर थाना अंतर्गत ग्राम रतनपुर निवासी विकास विश्वकर्मा द्वारा गिद्धौर थाना में 16 सितंबर 2023 को प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी, जिसमें विकास विश्वकर्मा ने बताया कि उसके 10 महीने के बच्चों को एक तांत्रिक द्वारा अपहरण (Jamui News) कर लिया गया है. जबकि अपहरण की घटना 6 सितंबर 2023 बताया था. वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बच्चे की खरीद फरोख्त से जुडा हुआ था. जिस दंपति को बेचा गया था उन्हें बच्चा चाहिए था और तांत्रिक एक महत्वपूर्ण सूत्रधार के रूप से मूल माता-पिता से बच्चा लेकर अवैध रूप से जो दंपति अपने पास इस बच्चे को रखे हुए थे उन तक पहुंचाने का काम किया था.


बच्चे की सकुशल बरामदगी हो गई है- एसडीपीओ 


एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता एवं शिशु के साथ अपराधिक घटना के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष दल का गठन करते हुए समयबद्ध उद्वेदन एवं शिशु की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया गया था. घटना के अनुसंधान के क्रम में जमुई जिला पुलिस द्वारा मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर कांड के मुख्य अभियुक्त तांत्रिक को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार किया गया. तांत्रिक की निशानदेही पर शिशु के लोकेशन को चिह्नित करते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की गई. शिशु को आपराधिक रूप से अपने कब्जे में रखने वाले दंपत्ति, घटना में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित उस परिवार के दो और अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार लोगों में रांची के रहने वाले 50 वर्षीय तांत्रिक भूषण मिस्त्री सहित अन्य लोग शामिल हैं.


'तांत्रिक दूर का चचेरा मामा लगता है'


वहीं, बच्चे की मां ने बताया तांत्रिक जो कि दूर से चचेरा मामा लगता है. अक्सर उसके घर में आते जाते रहता था. बीते दिन जब वह तांत्रिक उसके घर आया और कहने लगा किसका ग्रह काटने ले जाना है. महिला द्वारा लाख मना करने के बावजूद भी ले जाने के लिए जोड़ देकर कहने लगा. ग्रह नहीं कटवाया तो उसका पति अथवा उसका बच्चा मर जाएगा. इसके लिए ग्रह कटवाना जरूरी है. यह कहने पर महिला ने कहा कि इसके पापा को बताने दीजिए , तो बोला कि उसके पापा को बतइएगा तो हमें नहीं जाने देंगे. साथ ही साथ यह भी बोला कि किसी को बताया तो तुम्हारा पति मर जाएगा. इस वजह से किसी को नहीं बताएं.


पीड़िता ने दी सारी जानकारी


तांत्रिक के बारे में पूछने पर पीड़ित महिला ने बताया ये हमारे दूर के मामा जी हैं और रांची में रहते हैं काफी दूर के रिश्तेदार हैं. चेचेर मामा हैं. महिला का कहना है कि मामा थे जिसके कारण हमारे यहां हमेशा आना-जाना रहता था. महिला को तांत्रिक ने बताया कि इस बच्चे को लेकर भद्रकाली मंदिर पूजा करने के लिए लेकर जाएंगे. जबकि महिला ने यह कहा कि मुझे भी इस बच्चे के साथ जाने दीजिए छोटा सा दुधमुंहा बच्चा है तो तांत्रिक ने कहा कि तुम नहीं जाएगी. बच्चे को वापस लाने की बात पर तांत्रिक ने कहा कि तीन-चार दिनों में वापस लेकर आ जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे, कार्यकर्ता सम्मेलन में किया बड़ा एलान