पटना: कैलाशपति मिश्र की जयंती पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार (05 अक्टूबर) को पटना पहुंचे थे. पटना में कई कार्यक्रम में वो शामिल हुए. बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की जयंती पर कार्यक्रम था. इस दौरान वे बिहार की महागठबंधन सरकार पर बरसे. लालू-नीतीश का नाम भी लिया. जेपी नड्डा के बयानों पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में जवाब दिया.


इस सवाल पर कि बिहार में जेपी नड्डा आए हैं और सबसे ज्यादा आपकी (आरजेडी) ही पार्टी को उन्होंने टारगेट किया है. इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो जब तक ये नहीं करेंगे तब तक उनका पेट नहीं चलेगा. दाल रोटी की बात है. नरेंद्र मोदी दाल रोटी छीन लेंगे. इस सवाल पर कि जेपी नड्डा ने कहा कि अपने दम पर सरकार बनाएंगे इस पर आरजेडी मंत्री ने कहा कि वो अपने दम पर हार भी तो रहे हैं. हनुमान जी की गदा तो लग गई है. गदा लेकर अमित शाह घूम रहे थे.



वहीं पत्रकारों के इस सवाल पर कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता बिहार आ रहे हैं. अमित शाह आए थे. जेपी नड्डा आए. इस पर तेज प्रताप ने जवाब दिया, "बड़े बड़े आएं या मोदी जी आएं और चक्कर लगाएं, हार के जाएंगे." जेपी नड्डा ने कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां कैसे खत्म हो जाएंगी?


'पर्यावरण की रक्षा में निभाएं जिम्मेदारी'


इधर, गुरुवार को विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर तेज प्रताप यादव "संजय गांधी जैविक उद्यान पटना" में 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने सभी से अपील की है कि वन्य प्राणी के संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा में अपनी जिम्मेदारी निभाएं.


यह भी पढ़ें- JP Nadda Statement: कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, लालू-नीतीश की विचारधारा पर किया कटाक्ष