पूर्णिया: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने तैयारी तेज कर दी है. गुरुवार को पूर्णिया के कला भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. पप्पू यादव ने कहा कि आप अगले 5 महीने मुझे दीजिए और उसके बाद 5 साल तक मुझसे सेवा लीजिए. कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया का बेटा है. जिस दिन हम सांसद बनकर संसद भवन जाएंगे तो हमारी लड़ाई पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की होगी. हम सड़क, नाले से लेकर मक्का, मखाना उद्योग लगाने की लड़ाई लड़ेंगे. हम सीमांचल के साथ पूरे बिहार के विकास के लिए लड़ेंगे. आपका बेटा 13 करोड़ जनता का आंसू पोछने का काम करेगा. हमें 2024 में मौका दीजिए हम आपको एक बेहतर 2025 देंगे.


अस्पतालों में जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा- 'जाप'


पप्पू यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल के विकास के लिए उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. पूर्णिया को उप राजधानी बनाना उनके एजेंडे में शामिल है. साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण और शहर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना समेत पूर्णिया में रेल सेवा को बेहतर करना पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल है. उनकी सरकार आई तो सहरसा में एम्स और पूर्णिया में एयरपोर्ट का सपना ज्यादा दिन का नहीं रहेगा. लोग पटना-पूर्णिया-सहरसा होते हुए दिल्ली तक का सफर रेलवे से कर पाएंगे.उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पूर्णिया के लोगों को अस्पतालों में जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जैसे जांच यहां के लोगों और जरूरतमंदों के लिए मुफ्त होगी. पूर्णिया बिजली में आत्मनिर्भर होगा. उसे किसी पर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


'सगे भाई और बेटे का फर्ज निभाया है'


'जाप' प्रमुख ने कहा कि किसी कारण से पिछले बार हम आपके साथ नहीं रह सके, लेकिन अब कार्यकर्ताओं और जनता के आह्वान पर पूर्णिया लोकसभा से फिर चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसमें आप लोगों का साथ और आशीर्वाद भी चाहिए. यहां कोई भी आए और कितनी भी बाते करें, पप्पू पूर्णिया का बेटा था और रहेगा. पप्पू यादव ने सगे भाई और बेटे का फर्ज निभाया है. उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख रोजगार की गारंटी दूंगा. ऐसा यदि मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नहीं बल्कि बिहार भी छोड़ दूंगा.


पूर्णिया मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि- पप्पू यादव


यादव ने कहा कि सीमांचल के लोगों को सभी पार्टियों ने छलने का काम किया है. यहां न तो कोई उद्योग है न ही शिक्षा. इसलिए बेरोजगारी और गरीबी है. उनकी पार्टी यहां के लोगों के लिए अपना सर्वस्व देगी. जीना यहां मरना यहां तेरे सीवा जाना कहां. पूर्णिया जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है. पूर्णिया को वह किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. सीमांचल और कोसी में उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. सभी पार्टी जोर लगा लें. गठबंधन बना लें, लेकिन बिना गठबंधन के जो आपकी सेवा के लिए अकेला खड़ा है वह आपका अपना बेटा पप्पू है.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey Report: जातीय गणना की रिपोर्ट पर अब JDU सांसद ने उठाया सवाल, राजधानी पटना में बुला ली बड़ी बैठक