मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज क्षेत्र के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह (BJP MLA Raju Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी गिरफ्तारी की पुलिस अब एक्शन में आ गई है. आरजेडी (RJD) नेता तुलसी राय पर हमला और अपहरण मामले में पुलिस ने उनपर दबिश बढ़ा दी है. विधायक के घर सहित कई ठिकाने पर पुलिस द्वारा शनिवार छापेमारी की गई है, जिसमें दो वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं, छापेमारी के बाद भी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार वो फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी है.


आरजेडी नेता से हुआ था विवाद


मुजफ्फरपुर के आरजेडी नेता अपहरण मामले में बीजेपी विधायक राजू सिंह के पटना आवास और मुजफ्फरपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी पुलिस ने की. बीते दिनों आरजेडी नेता से हुए विवाद के बाद बीते 25 तारीख को मामले में आरोपी विधायक सहित कई लोगों के खिलाफ के खिलाफ तुलसी राय के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी के विधायक राजू सिंह के घर सहित कई जगहों पर छापेमारी की. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो वाहन को जब्त किया है हालांकि बीजेपी के विधायक अपने घर सहित अन्य ठिकानों पर नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है. 


इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है- एसएसपी


मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरजेडी के नेता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमे अपहरण करने की बात बताई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विधायक के आवास और उनके ठिकानें सहित कोल्ड स्टोरेज के पास में छापेमारी की. लेकिन विधायक राजू सिंह नहीं मिले. अभी फिलहाल उनके यहां से दो वाहनों को जब्त किया गया है और इस मामले में आगे की करवाई की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar Weather Updates: इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?