भोजपुर: जिले में शुक्रवार की देर रात एक तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना संदेश थाना के धर्मपुर गांव की है. युवक के सिर के बीचों बीच गोली लगी, जिससे उसकी मौत (Bhojpur News) हो गई. मृतक का पहचान मुफस्सिल थाना के जोगवलिया निवासी 25 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो अपने फुफेरे भाई के तिलक में शामिल होने धर्मपुर पहुंचा था.


फुफेरे भाई के तिलक समारोह में पहुंचा था युवक


बताया जा रहा है कि तिलक समारोह के दौरान हुई फायरिंग की घटना के बाद युवक के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को संदेश के धर्मपुर निवासी लव सिंह के बेटे का तिलक था. अपने फुफेरे भाई के तिलक में बिट्टू भी पहुंचा था, जहां हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली उसके सिर के बीचों बीच लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की खोज में जुटी हुई है


घटना के बाद बिट्टू के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान बिट्टू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर संदेश थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की खोज में जुटी हुई है. पुलिस जल्द दोषी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Weather Updates: इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान, लू चलने की संभावना, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?