PM Modi in Bhagalpur Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी, 2025) बिहार दौरे पर आ रहे हैं. भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पूरी तैयारी हो गई है. सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा में पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने बीते रविवार (23 फरवरी) को हवाई अड्डा का भी जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त जारी करेंगे. कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे. पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था. इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है. अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है.
सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगभग 700 पुलिस पदाधिकारी और तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 40 से ज्यादा डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी करीब 300 जवान कमर कस चुके हैं.
सीएम नीतीश कुमार भी साझा करेंगे मंच
यह कार्यक्रम किसानों को समर्पित है तो इसके लिए जो तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं वह भी प्रसिद्ध फलों और फसलों के नाम पर रखे गए हैं. केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वार, इस तरह के तोरणद्वार से ही लोग और किसान प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम में तीन से चार लाख किसानों के पहुंचने की संभावना है. एनडीए के तमाम नेता कार्यक्रम में तो पहुंचेंगे ही साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करने वाले हैं.
पीएम मोदी पहले पूर्णिया आएंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से भागलपुर के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर वे भागलपुर पहुंचेंगे और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे. 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दोपहर 3.25 बजे हेलीकॉप्टर से पूर्णिया और फिर 4.17 में पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि वर्ष 2019 में 24 फरवरी को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी.
यह भी पढ़ें- PM Modi Visit: 'असम और एमपी में चुनाव नहीं है'- भागलपुर पहुंचते ही शिवराज सिंह ने तेजस्वी यादव को दिया जवाब