Former MLA Khurshid Alam: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा विधानसभा क्षेत्र से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. सिकटा विधानसभा के पूर्व विधायक खुर्शीद आलम रविवार को एक कार्यक्रम में चप्पल की माला लेकर पहुंच गए और जनता से अपील की कि अगर उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए काम नहीं किया है, तो उन्हें इस माला से सम्मानित किया जाए और वापस भेज दिया जाए. 

चप्पल की माला देखकर हैरान हो गए लोग

पूर्व विधायक खुर्शीद आलम की ये बात सुनकर लोग दंग रह गए और सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या वाकई नेता ऐसे भी हो सकते हैं, जो खुद से चपल के माला लेकर कार्यकम में आएं. कुछ लोग उनके हाथ में चप्पल की माला देखकर हंसने भी लगे, लेकिन विधायक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अपनी बात लोगों के समने कहते रहे. मंच पर बैठे कई लोग भी मुसकुराने लगे. 

दरअसल सिकटा के बैशाखवा स्थित एक स्कूल में पूर्व विधायक खुर्शीद आलम को सिक्कों से तौलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वो बाइक रैली के साथ सभा स्थल पर पहुंचे और जनता का अभिवादन किया. वहीं जब पूर्व विधायक मंच पर पहुंचे तो उनके हाथ में चप्पल की माला देखकर लोग चौंक गए और उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र में पांच साल विधायक और पांच साल मंत्री रहा हूं.

विधायक ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैंने विकास का कार्य नहीं किया है तो मुझे इस चप्पल की माला से सम्मानित करें और वापस भेज दें. यदि मैंने काम किया है तो तभी मुझे सिक्का से तौलकर सम्मान दें. 

खुर्शीद आलम को कार्यक्रम में सिक्कों से तौला गया

बता दें कि सिकटा विधानसभा से खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज विधायक रह चुके हैं. इसके साथ खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज को सरकार ने गन्ना मंत्री भी बनाया था. वहीं रविवार के दिन पूर्व विधायक खुर्शीद आलम को एक कार्यक्रम में सिक्कों से तौला गया. विधायक और पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम इसी कार्यक्रम के मंच पर चप्पल की माल लेकर पहुंचे गए और सभी को चौंका दिया. 

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: 'कुंभ फालतू है…', लालू यादव के बयान पर बिहार में सियासी भूचाल, JDU-BJP ने रगड़ दिया