बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बेतिया के हवाई अड्डा में 4 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी चंपारण की धरती से होगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है. इस कार्यक्रम में मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहेंगे.


बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर किया हमला


बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि उत्तर बिहार को 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी. इसका उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संजय जायसवाल ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "एक ही व्यक्ति था जो सड़क का भी मंत्री था, गांव का भी मंत्री था, शहर का भी मंत्री था, स्वास्थ्य का भी मंत्री था और पर्यटन का भी मंत्री था. उसके कारण सभी योजनाएं रुक गईं." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पटना एक्सप्रेस-वे के लिए 208 करोड़ 10 महीना पहले दिया था लेकिन अभी तक भू-अधिकरण नहीं किया गया. बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है तो अब सभी योजनाओं पर तेजी गति से काम किया जाएगा.


कार्यक्रम स्थल का लगातार अधिकारी कर रहे निरीक्षण


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेतिया के हवाई अड्डा में होना है. इसको लेकर पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और बेतिया के एसपी डी अमरकेश लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं कोई चूक न हो इसको लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है.


बता दें कि एनडीए सरकार बनने के बाद एक ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार नजर आएंगे. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब केस में बढ़ी लालू फैमिली की मुश्किल, आज तेजस्वी यादव का होगा ED के सवालों से सामना