Land For Jobs Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आज (30 जनवरी) केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूछताछ करेगी. इससे एक दिन पहले रविवार को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. 


राजद (RJD) प्रमुख के साथ पूछताछ के दौरान आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मासी भारती (Misa Bharti) मौजूद रहीं. लालू यादव सोमवार को दोपहर 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद नौ घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वह रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए.


इस मामले के जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के तहत लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार (28 जनवरी) को पटना पहुंची थी.


जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'महागठबंधन' से अलग होने के एक दिन बाद लालू प्रसाद केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए. आरजेडी पूछताछ को बड़ी राजनीतिक साजिश बता रही है.






क्या बोलीं मीसा भारती?
लालू प्रसाद यादव से ED द्वारा पूछताछ पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, ''सोमवार को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव को बुलाया गया और एक दिन बाद ही हमारे भाई तेजस्वी यादव को बुलाया गया है. इसके साथ ही हमें दिल्ली भी बुलाया गया है. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी डरे हुए हैं. आज हमारे साथ हुआ और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा. यह सरकार गिरफ्तार भी कर सकती है.''



बिहार के नए मंत्रिमंडल में सीएम नीतीश सहित सभी करोड़पति, ADR की रिपोर्ट में जानें कितने हैं बेदाग चेहरे