PM Modi Road Show in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंच चुके हैं. वह 12 और 13 मई को अलग-अलग राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आज पीएम मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. इसके लिए राजधानी पटना पूरी तरह तैयार है. पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी भी तैनात है. वहीं, इसको लेकर पटना वासियों में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से पीएम का इंतजार कर रहे हैं.


पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भारी भीड़


बता दें कि कई प्रधानमंत्री पटना में इससे पहले भी चुनावी सभा कर चुके हैं, लेकिन पहली कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं. इसको लेकर राजधानी पटना में भारी भीड़ देखी जा रही है. पहले यह रोड शो दो किमी होने वाला था, लेकिन भारी देख कर रोड शो के लिए एक किमी और दूरी बढ़ा दी गई है. अब कुल तीन किमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे.


सभी वर्गो में खुशी


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जहां आम लोग एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं तो वहीं, किन्नर समाज के लोग भी काफी संख्या में प्रधानमंत्री को देखने के लिए पहुंचे हैं. किन्नर के समाज के लोगों ने कहा कि हम लोग दिल से दुआ करते हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. वह देश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं और इसीलिए हम लोग उनको देखने के लिए यहां आए हैं.


बता दें कि रोड शो के बाद पीएम पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन यानी 13 मई को हाजीपुर, वैशाली के मोतीपुर और सारण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


ये भी पढे़ं: PM Modi road show: 'हम पीएम मोदी को देखने आएं हैं...', पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो का इंतजार करते बच्चों ने कहा