PM Modi Rally: पटना में रविवार (12 मई) को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो को लेकर बुढ़े, बच्चे और जवान सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पीएम को एक नजर देखने के लिए लोग रोड के दोनों तरफ इंतेजार में घटों से खड़े हैं. बच्चे हाथ में पीएम मोदी धन्यवाद की तख्ती लिए खड़े हैं. वहीं प्रधानमंत्री के पटना रोड शो को लकेर 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों ने भी कहा कि वो काफी उत्साहित हैं. 


बच्चे हाथों में तख्ती लिए कर रहे इंतेजार


पीएम मोदी के लिए पटना पूरी तर से सज कर तैयार हो चुका है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बैरिकेड के दोनों तरफ लोग बेसब्री से पीएम का इंतजार कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे पीएम की झलक पाने को बेकरार हैं. बच्चे-बच्चियां हाथों में तख्ती और बैनर लेकर खड़े हैं. इनमें से कोई 'जय श्री राम' के नारे के साथ तो कोई नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे के साथ उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. 


वहीं, पीएम मोदी के पटना रोड शो को लेकर 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों ने कहा हम काफी उत्साहित हैं. पीएम की पर्सनालिटी काफी अच्छी है. इंटरनेशनल लेवल पर भारत को पीएम ने आगे बढ़ाया. 10 साल में अच्छा काम पीएम मोदी ने किया है. इससे पहले अमित शाह पटना आए थे, हमने उन्हें भी देखा था. 


बच्चों से लेकर युवाओं तक में उत्साह


पटना में पड़ रही बेतहाशा गर्मी के बावजूद लोग कह रहे हैं कि हम पीएम को देखकर ही जाएंगे. वहीं काफी संख्या में लोग अपने घरों की छत, बालकनी और खिड़कियों से भी पीएम को देखने के लिए खड़े हैं. आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब पीएम मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने देश के कई शहरों में रोड शो किया है, जहां से ऐसा ही उत्साह लोगों का देखने को मिला है.


बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना में बीजेपी नेताओं, कई बड़े संस्थानों और प्रशासन की ओर से काफी शानदार इंतजाम किए गए हैं. पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पर स्टेज बनाकर पीएम पर फूलों की बारिश की व्यवस्था की गई है.


पीएम मोदी 6 बजकर 30 मिनट पर गाड़ीनुमा रथ पर सवार होकर भट्टाचार्य रोड से एग्जीबिशन रोड होते हुए कई इलाकों में जाएंगे. इसके लिए दोनों तरफ की दुकानों को बंद कर दिया गया है. बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है. ताकि प्रधानमंत्री के रोड शो में कोई अफरा-तफरी ना हो. 


ये भी पढ़ेंः PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में CM नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, दुल्हन की तरह सजा पटना