Petrol and Diesel Prices Reduced: सरकार ने बीते गुरुवार (14 मार्च) को ऐलान किया था कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी. आज शुक्रवार (15 मार्च) सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गई हैं. पेट्रोल-डीजल पर दो-दो रुपये की राशि प्रति लीटर कम हो गई है. जानिए आज से बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत क्या होगी.


बिहार में पेट्रोल की नई कीमत देखें


राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 14 मार्च तक 107.59 रुपये प्रति लीटर थी और आज से नई कीमत 105.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी इसी तरह कीमत कम हो गई है. अररिया में 107.30, अरवल में 105.82, औरंगाबाद में 106.69, बांका में 106.22, बेगूसराय में 105.13, भागलपुर में 106.61 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की नई कीमत है.


हालांकि दो रुपये की कमी के बाद भी बिहार के किसी जिले में 100 रुपये से नीचे पेट्रोल की कीमत नहीं आई है. सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार ही है. अन्य जिलों का हाल देखें तो भोजपुर में 105.86, बक्सर में 106.38, दरभंगा में 105.90, ईस्ट चंपारण में 106.80 रुपये पेट्रोल की कीमत है. गया में 106.16, गोपालगंज में 106.23, जहानाबाद में 105.74, जमुई में 106.19, कैमूर में 106.98, कटिहार में 106.98, खगड़िया में 105.35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है.


वहीं किशनगंज में 107.68, लखीसराय में 105.98, मधेपुरा में 106.22, मधुबनी में 106.16, मुंगेर में 105.41, मुजफ्फरपुर में 105.93, नालंदा में 105.80, नवादा में 105.95, पूर्णिया में 106.33, रोहतास में 106.33, सहरसा में 105.97, समस्तीपुर में 105.23, सारण में 105.84, सीवान में 106.56, शेखपुरा में 106.50, शिवहर में 106.50, सीतामढ़ी में 106.40, सुपौल में 106.77, वैशाली में 105.69 और वेस्ट चंपारण में 107.10 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है.


बिहार के कुछ शहरों में डीजल की नई कीमत जानें


राजधानी पटना में 14 मार्च तक डीजल की कीमत 94.36 रुपये प्रति लीटर थी. आज से नई कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुजफ्फरपुर में डीजल की नई कीमत 92.72, किशनगंज में 94.36, मधुबनी में 92.94, गया में 92.96 और कटिहार में 93.70 रुपये प्रति लीटर है.


(नोट: कीमतों में कुछ-कुछ पैसों का बदलाव संभव है)


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे ने BJP में जाने की अटकलों पर क्या कहा? बताया अपना भविष्य