Patna School Timings Changed: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. इसको देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. इसके अनुसार पटना जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही किया जाएगा. इसके बाद किसी भी शैक्षणिक गतिविधि पर रोक रहेगी. ये आदेश बीते बुधवार (01 जनवरी, 2025) को आया है.

Continues below advertisement

बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया फैसला

पटना डीएम की ओर से जारी किए गए आदेश पत्र में लिखा गया है, "जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसकी वजह से मैं डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09.00 बजे से पहले एवं अपराह्न 04.00 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूं." 

Continues below advertisement

डीएम की ओर से जारी आदेश में आगे लिखा गया है, "विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निर्देश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. उपर्युक्त आदेश पटना जिले में 02 जनवरी से लागू होगा एवं दिनांक 06 जनवरी तक प्रभावी रहेगा."

स्पेशल क्लासेज के लिए कोई आदेश नहीं

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलने वाली स्पेशल क्लासेज के लिए कोई आदेश लागू नहीं किया गया है. वे अपने निर्धारित तय समय पर ही चलेगी. यानि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी. हालांकि पटना डीएम का आदेश 2 से 6 जनवरी 2025 तक ही लागू रहेगा. इसके बाद स्कूल सामान्य समय पर ही खुलेंगे. बच्चों की सेहत को देखते हुए डीएम ने समय में परिवर्तन किया है.

यह भी पढ़ें: आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे राज्यपाल की शपथ, 26 साल बाद बिहार को मिलेगा मुस्लिम गवर्नर