Bihar Weather Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी दिखने लगा है. बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अब 15 जनवरी तक प्रदेश में शीतलहर चलने वाली है. बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल चलाने के निर्देश दिए हैं. 2 से 6 जनवरी तक ये नियम प्रभावी रहने वाला है. ज्यादा ठंड से बच्चों के शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Continues below advertisement

वैसे तो बिहार में छठ पूजा के दौरान से ही हल्की ठंड महसूस होने लगती है, लेकिन इस साल ठंड देरी से आई है. इसका प्रभाव गेहूं और दलहन की फसलों पर भी पड़ा है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के बीच ज्यादा गैप की स्थिति आने पर ठंड देरी से आई. दिसंबर के पहले हफ्ते और 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ा था. ठंड आने में देरी की दूसरी वजह बिहार में ज्यादा समय तक पुरवा हवा का प्रभाव भी रहा. बंगाल की खाड़ी से भी पुरवा हवा नमी लेकर आई, जिससे तापमान में गिरावट नहीं आई. 

फसलों पर भी पड़ रहा असर

Continues below advertisement

मौसम विभाग की मानें तो इस समय बिहार में पश्चिमी विक्षोभ मजबूत स्थिति में है, जिस वजह से कंपकंपा देने वाली ठंड महसूस हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पछुआ हवा चलती है तो बिहार समेत अन्य कई राज्यों में बारिश लाती है. बिहार में इस साल शीतकालीन बारिश अक्टूबर से जनवरी तक कम हुई है, जिसका असर गेहूं, सरसों और दलहन की फसलों पर पड़ रहा है.

अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं अभी फिलहाल बिहार में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं आ रही हैं, जिस वजह से न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. 

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: बिहार में पलट जाएगी सरकार! लालू यादव ने सीएम नीतीश को दे दिया न्योता, कहा- उनके लिए हमेशा...