Pushpam Priya Chaudhary News: बिहार की राजनीति में अक्सर चर्चाओं में रहने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी नए साल पर फिर चर्चाओं में आ गई हैं. प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने नए साल पर अपने चेहरे से मास्क उतार दिया है. बिना मास्क की फोटो के साथ उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि '2025 की शुभ बेला आई. नया साल, नई चुनौतियां, नए प्रयास समर शेष है.' दरअसल, पुष्पम प्रिया ने सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी, जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे, तब तक वे मास्क नहीं उतारेंगी.
अपनी इस घोषणा के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी अपनी पार्टी के हर कार्यक्रम में चेहरे पर मास्क लगाए हुए ही दिखाई देती थीं. लेकिन, 1 जनवरी को नए साल पर उन्होंने अपना मास्क उतार दिया, जबकि नीतीश कुमार अब भी मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं यानी नए साल पर प्लुरल्स पार्टी प्रमुख ने अपनी ही कसम तोड़ दी है.
सम्राट चौधरी भी तोड़ चुके हैं कसमइससे पहले बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन की सरकार के समय कसम खाई थी कि जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक हम अपने सिर से मुरेठा नहीं हटाएंगे. लेकिन, इसके बाद जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तब उन्होंने मुरेठा हटा दिया, जबकि इस सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं और सम्राट चौधरी अब उनकी सरकार में उपमुख्यमंत्री बने हैं.
मास्क हटाने की नहीं बताई वजहवहीं प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिना मास्क के सोशल मीडिया पर नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए फोटो तो डाली है, लेकिन अपने चेहरे से मास्क क्यों हटाया है, फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन, 'एक्स' पर उनकी बिना मास्क वाली फोटो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मास्क नहीं हटाना था हैप्पी न्यू ईयर 2025, एक अन्य यूजर ने लिखा कि गजब अंदाज.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड, कब तक चलेगी शीतलहर? IMD ने दिया अपडेट