पटना: बिहार की राजधानी पटना के गंगा एलिवेटेड पथ (Ganga Elevated Path Patna) पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रही स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पुरुष और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार पुरुष और महिला गंगा एलिवेटेड पथ पर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. वहीं, इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस भी हरकत में आई है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस घटना के संबंध में पटना गांधी मैदान ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांधी मैदान ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है. गाड़ी से टक्कर मारने वाला लड़का नाबालिग है और अभी उसका इलाज चल रहा है. दोनों गाड़ी पुलिस के कब्जे में है और मामले में जांच जारी है.



Lalu Yadav: 13 साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू यादव बरी, कोर्ट ने लगाया 6 हजार का जुर्माना


रील्स और शार्ट वीडियो बनाने वाले युवक-युवतियां खुलेआम करते हैं स्टंट


बता दें कि पटना में आए दिन रील्स और शार्ट वीडियो बनाने वाले युवक इस तरह के स्टंट करते हैं. इसमें शहर की लड़कियां भी कम नहीं है. यातायात नियमों को ताख पर रखकर आए दिन युवक-युवतियां इस तरह की हरकत करते पाए जाते हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैया के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. इसके कारण आम राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना होने की संभावना भी हमेशा बनी रहती है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बेतिया में दिल्ली जैसी दरिंदगी! तीन दरिंदों ने बस में नाबालिग से किया गैंगरेप, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार