बेतिया: बिहार के बेतिया में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन दरिंदों ने एसी बस में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बस में हुए इस गैंगरेप के वारदात को लोग दिल्ली में हुए निर्भया केस से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, इस मामले में बस के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने पुलिस पूछताछ कर रही है.


दरअसल, इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब नाबालिग लड़की को बस से अर्ध बेहोशी की हालत में बरामद किया गया. बच्ची ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि वह पटना जाने के लिए बस में चढ़ी थी, लेकिन बस के चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति ने कोल्डड्रिंक में नशा की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उन दरिंदो ने उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं, पीड़िता के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और बस के चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें- West Champaran News: भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल


पटना जाने के लिए बस में चढ़ी थी नाबलिग


वहीं, लड़की को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और उसका मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है. लड़की बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली एक एसी बस से बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि वह पटना जाने के लिए मंगलवार को बस में चढ़ी थी, लेकिन बस के चालक और खलासी ने मिलकर गैंगरेप किया और लड़की को बेहोशी की हालत में बस में बंद कर फरार हो गए. लड़की को बस से स्थानिए लोगों ने मंगलवार के देर शाम को बरामद किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद नगर थाना और महिला थाना की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले का तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है.


फोन तक नहीं रिसीव कर रहे हैं एसपी


इस संबंध में बेतिया एसडीपीओ मुकुल पांडे ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक बस में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का तीन लोगों पर आरोप लगाया गया है. युवती बेहोश की स्थिति में बस में मिली है. बस को सीज कर लिया गया है. बस के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में जानकारी के लिए बेतिया एसपी को फोन किया जा रहा है, लेकिन एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Arrah News: नवविवाहिता का पंखे से लटका हुआ शव बरामद, परिजन ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का लगाया आरोप