पटना: बीते दिनों एनएमसीएच के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ संजय कुमार रहस्यमयी ढंग से लापता हुए थे, उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इस मामले में शनिवार को एएसपी काम्या मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनको गांधी सेतु पुल पर लगे सीसीटीवी में देखा गया था जहां से वो लगातार पैदल आगे बढ़ रहे थे.


उधर, इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी ट्वीट में बिहार सरकार और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उनको ढूंढने की बात कही है क्योंकि डॉ की पत्नी उनकी कजिन है.



कैमरे में कैद हुए लापता डॉ


हालांकि काम्या मिश्रा का कहना रहा कि जितनी देर वह कैमरे में कैद हुए उनके किडनैपिंग जैसी कोई बात नहीं दिखी. एएसपी ने कहा कि डॉ ने गाड़ी खुद बंद की जिसके बाद हाजीपुर की ओर पैदल जाते दिखे. उनका कोई पीछा कर रहा है ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. वह आराम से पैदल चलकर डॉक्टर गए. मिश्रा ने आगे कहा कि मामले को लेकर जांच जारी है. बता दें एफएसएल की टीम से लापता डॉक्टर की गाड़ी की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है. उनके फोन से डिलीट किए डाटा भी जुटाए जा रहे हैं. साइंटिफिक जांच हो रही है.


परिजनों को अपहरण की आशंका


पटना के एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार बीते चार से पांच दिन से लापता हैं. परिजनों ने पत्रकार नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस को उनकी गाड़ी गांधी सेतु पर मिली थी. गाड़ी में उनका मोबाइल, चश्मा, चाभी सब रखा था. परिजनों को लग रहा कि उनका अपहरण हो गया है, लेकिन चार मार्च को पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें नजर आ रहा कि डॉक्टर अपनी गाड़ी खुद गांधी सेतु पर पार्क करते हुए पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं. गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम ने डॉक्टर संजय की खोजबीन की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.