पटनाः पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को रांची में जमकर हिंसा हुई. रांची में दो लोगों की मौत भी हुई है. इधर शुक्रवार को ही बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) पर भी रांची में जानलेवा हमला हो गया. इसको लेकर मंत्री ने गंभीर आरोप लगाया है. हमले के बाद उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से उनकी जान बची है.

नितिन नवीन ने कहा कि जब हमला हुआ तो उन्होंने गाड़ी में ही छिपकर जान बचाई. कहा कि चारों तरफ से भीड़ ने घेर लिया और हनुमान मंदिर के पास आते आते उन पर हमला हो गया. ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से गाड़ियों पर हमला किया गया और स्कॉट की गाड़ी दूसरी दिशा में चली गई. उनके ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ किसी तरह भीड़ से गाड़ी निकाली.

यह भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद बिहार में भी विरोध प्रदर्शन, रासुका लगाने की मांग

झारखंड पुलिस और स्कॉट को लेकर क्या कहा?

बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि रांची में पारिवारिक फंक्शन था. उसी के सिलसिले में वो रांची गए थे. यहां वो एक होटल में रुके थे. प्रदर्शन समाप्त होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई तब वो दो मित्रों के साथ कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी के लिए निकले. उन्हें स्कॉट दिया गया था. नितिन नवीन ने कहा कि निकलने के उन्होंने स्कॉट से कहा कि इस रास्ते में हंगामा हो रहा है, लेकिन स्कॉट ने कहा कि रास्ता साफ है.

मंत्री ने कहा कि थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही गाड़ी को भीड़ ने घेरकर हमला कर दिया. महावीर मंदिर तक आते-आते उपद्रवी ईंट, पत्थर और रॉड से हमला करने लगे. स्कॉट की गाड़ी छोड़कर आगे निकल गई. भगवान की कृपा से उनकी जान बची है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, तालाब में गिरी गाड़ी, 8 लोगों की मौत