पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में मंगलवार की देर रात अस्पतालों का निरीक्षण किया था जिसमें लापरवाही दिखी थी. बुधवार को उन्होंने तुरंत विभाग की बैठक बुलाई. इस दौरान बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को 60 दिनों के अंदर सुधार लें. किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तेजस्वी यादव बुधवार को ज्ञान भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.


इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि सफाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई सुनिश्चित करें. निर्देश दिया कि जिला सदर अस्पतालों में 24 घंटे स्टाफ के साथ हेल्प डेस्क और कंप्लेन स्थापित करें. मरीजों के भर्ती होने से लेकर एंबुलेंस, शव वाहन और रेफरल की सहज सुविधा दें. मेडिकल उपकरणों को चालू रखें.


यह भी पढ़ें- Bihar Terror Module: बिहार के कई जिलों में NIA ने बोला धावा, अररिया, दरभंगा समेत कई शहरों में एक साथ छापेमारी


और सुधरेगी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था


तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि बिहार के सभी जिलों के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. स्थितियां खराब जरूर हैं, लेकिन आने वाले समय में व्यवस्था और सुधरेगी. 60 दिनों का लक्ष्य दिया गया है. सभी कार्यों की समीक्षाएं की जा रही है. कई निर्देश हम लोगों ने दिया है. रात में पीएमसीएच के वार्ड की स्थिति काफी खराब थी. सबको जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर बनाएंगे.


बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीते मंगलवार की रात पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पीएमसीएच में कई गड़बड़ी दिखी थी जिसके बाद तेजस्वी यादव ने फटकार भी लगाई थी. कई चिकित्सक नाइट ड्यूटी से गायब मिले थे. इसके बाद सख्त निर्देश देते हुए बुधवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.


यह भी पढ़ें- Bihar News: कॉल गर्ल सप्लायर के पास मिले SP के मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा, DIG को टीम ने सौंपी रिपोर्ट