Patna Firing News: राजधानी पटना में मंगलवार (26 मार्च) को एक तरफ जहां होली के जश्न में लोग डूबे हैं तो वहीं दूसरी ओर खून-खराबा भी देखने को मिला है. पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में शव यात्रा में जा रहे दो युवकों को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल ले गए जहां एक की हालत खतरे से बाहर है जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.


पूरा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र सोनावा बाजार का है. शव यात्रा सोनावा गांव से निकली थी. जैसे ही लोग बाजार पहुंचने के बाद खाजेकलां घाट जाने के लिए निकले तो सोनावा बांध पर ही अज्ञात बदमाशों ने शव यात्रा में जा रहे दो युवकों को गोली मार दी.


फतुहा डीएसपी ने क्या कहा?


इस घटना के संबंध में फतुहा डीएसपी निलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कल (सोमवार) रात में होली के दौरान ही गांव के कुछ लोगों ने आपस में विवाद किया था. मारपीट तक की नौबत आ गई थी. उसी विवाद को लेकर आज मंगलवार को शव यात्रा में इस घटना को अंजाम दिया गया है.


बताया जाता है कि गांव के ही वैद्यनाथ सिंह की पत्नी का देर रात निधन हो गया था. आज मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए लोग खाजेकलां घाट जा रहे थे. घटना में सुबोध कुमार नाम के युवक को एक गोली बांह में लगी है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. एक युवक को पेट में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.


रविवार को खासपुर गांव में हुई थी हत्या


बता दें कि बीते रविवार की शाम को भी दीदारगंज थाना क्षेत्र में हत्या की घटना हुई थी. खासपुर गांव में होलिका दहन के लिए जलावन मांगने गए 16 वर्षीय किशोर को घर मालिक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आज इसी थाना क्षेत्र में फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Arrah Crime News: आरा में गुटखा का पैसा मांगा तो गोली मारी, 3 बजे रात में खुलवाई थी दुकान, मचा हड़कंप