पटनाः पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरसी) ने लोगों को लोगो डिजाइन करने का मौका दिया था. आज यानी 23 जुलाई को इसे भेजने की अंतिम तारीख है. अगर आपने लोगो बना लिया है या अधूरा है तो उसे आज ही बनाकर पीएमआरसी को भेज दें. बताया जा रहा है कि अब तक पीएमआरसी के लिए कई लोगो आ चुके हैं.


गौरतलब हो कि यूडीएचडी की ओर से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था. उसके अनुसार जो भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहता है उसे 23 जुलाई तक बनाए गए लोगो को जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में mail.pmrcl@gmail.com पर भेजना था. लोगो में ऐसी सामग्री (फोटो, प्रतीक आदि) का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए जिनका कॉपीराइट सुरक्षित है. इसके लिए प्रतिभागी की कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई थी.


डिजाइन किए गए लोगो को भेजने के साथ ही प्रतिभागी को अपना सही नाम, पता और जानकारी देनी होगी. यानी मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि लिखना होगा. इसमें तीन प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसका चयन लोगो के आधार पर किया जाएगा.


पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन देगा विजेता को नकद पुरस्कार


प्रथम विजेता- 50 हजार रुपये का पुरस्कार


दूसरा विजेता- 25 हजार रुपये का पुरस्कार


तीसरे विजेता- 11 हजार रुपये का पुरस्कार


लोगो को समझाने के लिए लिखें उसका विवरण


बता दें कि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कहा गया है कि प्रतिभागी पटना मेट्रो का ऐसा लोगो बनाएं जो न केवल राजधानी का प्रतिनिधित्व करे, बल्कि यहां के यातायात में आने वाले दिनों में होने वाले नए बदलाव को भी प्रदर्शित करे. इसके अलावा लोगो में कोई भी भड़काऊ, आपत्तिजनक सामग्री नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पटना मेट्रो का लोगो का न्यूनतम आकार 4 इंच गुणा 4 इंच होना चाहिए. लोगो के कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए उसका विवरण भी लिखे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः आम खाने की शौकीन थी बच्ची, इतना खा लिया कि तबीयत खराब हो गई, अस्पताल पहुंचते ही मौत


बिहारः भोजपुर में कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से लूट, अपराधियों ने कई राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग