आरा: कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्थित एक लाइन होटल के सामने गुरुवार दोपहर एक कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी के गोदाम के स्टाफ से एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. चार की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. लूट का विरोध करने पर एक स्टाफ को पिस्टल के बट से वार कर अपराधियों ने उसे जख्मी कर दिया.


लूटपाट के बाद भाग रहे अपराधियों पर स्थानीय लोगों ने पीछा कर पथराव किया. इस दौरान अपराधियों ने 4-5 राउंड फायरिंग भी की. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. चारों अपराधी ब्लू और उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना के दौरान एक स्टाफ का मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने राजापुर निवासी मुन्ना पर पिस्टल से वार कर दिया. सिर में चोट लगने से वह जख्मी हो गया. इस दौरान कोईलवर वार्ड नंबर-5 निवासी स्टाफ विमलेश बच गया.


स्थानीय लोगों के पथराव के बाद की थी फायरिंग


जख्मी स्टाफ मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि वह जैसे ही गैस गोदाम पहुंचकर बैठा था तभी हथियारबंद अपराधी वहां पहुंच गए और उसके सिर पर बंदूक तान दी. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उससे 70 हजार और दूसरे स्टाफ विमलेश कुमार से भी 70 हजार रुपये ले लिए. भागने के क्रम में जब कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने पथराव किया तो अपराधियों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की.


गैस एजेंसी के मालिक कुल्हड़िया निवासी जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव सुनीलकांत आनंद ने बताया कि दो पिकअप से गैस सिलेंडर को बांटने के लिए भेजा गया था. उसी का कलेक्शन आया था जिसमें करीब 70-70 हजार रुपये थे. सभी अपराधी मास्क और हेलमेट पहने हुए थे. इससे उनका पहचान करना मुश्किल है. कहा कि इस संबंध में कोईलवर थाने को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


सुपौलः पहले बहू को करंट लगाया, फिर जलाकर मार डाला, अभी 2 महीने पहले ही हुई थी शादी


बिहारः आम खाने की शौकीन थी बच्ची, इतना खा लिया कि तबीयत खराब हो गई, अस्पताल पहुंचते ही मौत