Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार (21 मई) को अपनी एक छोटी फैन से मिलकर गदगद हो गए. मंगलवार को चुनाव प्रचार के बाद जब तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो अलग ही नजारा दिखा. तेजस्वी के पास एक छोटी बच्ची मिलने के लिए अचानक पहुंच गई. उस वक्त पत्रकार तेजस्वी यादव से सवाल-जवाब कर रहे थे. बच्ची के पहुंचते ही माहौल बदल गया.


तेजस्वी यादव ने बच्ची से पूछा कि हमें जानती हो, तो बच्ची ने जवाब दिया कि हां, मेरा पूरा परिवार आपका फैन है. मेरे पापा आपकी बहुत न्यूज़ देखते हैं. आपके फैन हैं वो. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पापा को शुक्रिया कहना. बच्ची ने अपना नाम फातिमा बताया. कहा कि ये (तेजस्वी यादव) सबको नौकरी देते हैं यही उसे सबसे अच्छा लगता है. इस पर पीएम मोदी की भी चर्चा शुरू हो गई. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी को यह वीडियो दिखाइएगा. इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है.






'कैमरे से डर नहीं लगता... नर्वस नहीं होती?'


तेजस्वी यादव ने कहा कि तुम्हें कैमरे से डर नहीं लगता है? नर्वस नहीं होती हो? इस पर बच्ची ने कहा कि नहीं मुझे कैमरे से डर नहीं लगता है. उसने तेजस्वी के साथ फोटो भी खिंचवाई. बच्ची की प्रतिक्रिया पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लोग कहते हैं कि आप लोगों को नौकरी, रोजगार प्रदान करते हैं, तो अच्छा लगता है.


इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के लोग चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो प्रधानमंत्री बार-बार बिहार क्यों आते? आरजेडी नेता ने कहा, प्रधानमंत्री के पास अब कुछ बचा ही नहीं है कहने को, वह जान रहे हैं कि इंडिया गठबंधन 300 पार कर रहा है और सरकार बनाने जा रहा है. तेजस्वी ने कहा, एनडीए को 240 सीट हासिल करना भी मुश्किल है.


प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीवान में जय श्री राम का नारा लगाने पर तेजस्वी ने कहा कि वह नारा लगा रहे हैं, लेकिन राम जी हमारे साथ हैं. राम का आशीर्वाद हमारे साथ है इसलिए हमें कोई चिंता नहीं है. हमारे मन में राम बैठे हैं. 10 साल में उन्होंने क्या किया, इसे बताना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में फिर से होगी गर्मी की छुट्टी? राजभवन के पत्र ने बढ़ाई केके पाठक की टेंशन!