गया: मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति के रूप में प्रो शशि प्रताप शाही और प्रति कुलपति के रूप में प्रो ब्रजराज कुमार सिन्हा की नियुक्ति की गई है. नवनियुक्त कुलपति और प्रति कुलपति का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. कुलपति के रूप में नियुक्त प्रो शशि प्रताप शाही वर्तमान में पटना एएन कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे. उनके आने से छात्रों में एक नई उम्मीद है. काफी समय से विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं होने के कारण छात्रों को  पढ़ाई से लेकर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.


डेढ़ सालों से नहीं हुई थी नियुक्ति


पिछले डेढ़ वर्षो से मगध विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति व स्थाई प्रति कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई थी जिसके कारण कई सत्रों की परीक्षा, रिजल्ट लंबित थे और कई शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे थे. अब स्थाई कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति से शैक्षणिक व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद जगी है. वहीं स्थाई कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा धरना, प्रदर्शन,आक्रोश मार्च भी निकाली गई थी. उन्होंने विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.


छात्रों ने खोल दिया था मोर्चा


छात्र जेडीयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया की लंबित परीक्षाओं का अविलंब शेड्यूल जारी करना,स्नातक पार्ट वन, स्नातक पार्ट टू लंबित परिणाम और अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की मांग की है. बताया कि अब स्थाई कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति से छात्रों के बीच एक उम्मीद जगी है. डेढ़ वर्षों में लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका है. कई लोगों को जॉब से भी वंचित होना पड़ा है. कई दफे छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया था. कई बार एग्जाम और रिजल्ट को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया था. 


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में युवक की हत्या, बड़े भाई पर तानी पिस्टल तो उलझा छोटा भाई, बदमाशों ने सीने में मारी गोली