Weather Report Bihar: प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से तेज हवाओं ने मौसम बदल दिया है. आज भी बिहार में तेज हवाएं चलेंगी. हवा के चलते राज्य के 19 शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आज मंगलवार को मौसम की बात करें तो कई इलाकों में पछुआ हवा चलने के आसार हैं. अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारा में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल इसी तरह पारा में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.


24 घंटे में कैसा रहा प्रदेश का मौसम?


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना का न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में 6.5 डिग्री लुढ़का है. राजधानी पटना में ही सबसे अधिक न्यूनतम तापमान में गिरावट दिखी है. पटना सहित कई जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. मौसम विज्ञानी की मानें तो न्यूनतम पारा में गिरावट एक-दो दिन तक अभी देखी जा सकती है.


कई जिलों में 10 डिग्री के नीचे गिरा तापमान


बीते 24 घंटे के दौरान तापमान की बात करें तो कई जिलों में तो गिरावट देखी गई है लेकिन कई ऐसे भी जिले हैं जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. सीतामढ़ी में सबसे कम 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा जिन जिलों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री के नीचे रहा उनमें वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, बांका, सबौर, सहरसा और अररिया शामिल हैं. देर रात के बाद तापमान में गिरावट आई है.


अभी बारिश के आसार नहीं


प्रदेश में हवाओं के चलते मौसम में बदलाव दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में अभी फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. हवा के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. कुछ दिन सूबे में ऐसी ही स्थिति रहने वाली है.


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav Accident: बक्सर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का काफिला हादसे का शिकार, कार के परखच्चे उड़े, 9 लोग जख्मी