पटना: राजधानी पटना में पुलिस को चकमा देकर तीन कैदी गुरुवार (15 जून) को फरार हो गए. फुलवारीशरीफ जेल (Phulwari Sharif Jail) से 45 कैदियों को पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) लाया गया था. इसी दौरान तीन कैदी वाहन से कूदकर भाग गए. टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे फुलवारीशरीफ जेल से 45 कैदियों को लाया जा रहा था. इसी दौरान की ये घटना है.


कैदियों ने कैसे दिया पुलिस को चकमा?


इस पूरे मामले में टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जब सुबह पेशी के लिए कैदियों को लाया जा रहा था तो इसी दौरान रास्ते में सड़क पर कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे. इसको देखकर कैदी वाहन के चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद कैदी वाहन से सिपाही बाहर निकल कर सड़क पर हो रहे विवाद को सुलझाने लगे. इसी दौरान तीन कैदियों ने वाहन में सवार सिपाही की आंख में बाम झोंक दिया और भाग निकले. कैदियों के पास बाम कहां से आया इसको लेकर पुलिस ने कुछ नहीं बताया.


भागने वाले तीनों कैदियों की पहचान


सोनू कुमार, पिता शंकर सिंह, पूर्वी नंद गोला, मालसलामी, पटना सिटी.


सोनू शर्मा, पिता अशोक शर्मा, भ्रदघाट, आलमगंज, पटना सिटी.


नीरज चौधरी, पिता अनिल चौधरी, चौक शिकारपुर, पटना सिटी.


संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के पास हुई घटना


दरअसल यह पूरी घटना संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के पास की है. पटना सिविल कोर्ट से कुछ ही दूर पहले रास्ते में यह स्कूल है. यहीं पर विवाद को देखकर कैदी वाहन को रोका गया था. विवाद को सुलझाने वाहन से दो पुलिसकर्मी उतरे थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तीन कैदी वाहन से कूदकर फरार हो गए. भागे गए तीनों कैदियों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. डीएसपी ने कहा कि गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन वे नहीं पकड़ पाए. भागने वाले तीनों कैदी एनडीपएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजे गए थे.


यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024: 'समय से पहले हो सकता है चुनाव', नीतीश के बयान पर बोली BJP- 'अफवाह के मास्टर हैं CM'