1) कभी चलाते थे रिक्शा, अब चलाएंगे मंत्रालय


जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह पर जेडीयू विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं. 16 जून को कैबिनेट का विस्तार होना है. रत्नेश सदा कभी रिक्शा चलाते थे, फिर विधायक बने और अब कैबिनेट में शामिल होने के बाद मंत्रालय चलाएंगे. उनके संघर्ष की कहानी गजब है. मंत्री बनने से पहले ही गांव में उत्साह है. लोगों में खुशी है. कहा जा रहा है कि कठिन परिश्रम से आज वो यहां तक पहुंचे हैं. Read More


2) सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में गुरुवार (15 जून) की सुबह बड़ी चूक हो गई. नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक (Nitish Kumar Morning Walk) पर निकले थे. वह अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह में टहल रहे थे. इस दौरान एक लहरिया कट बाइक चालक वहां पहुंच गया. युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. Read More


3) नीतीश के बयान पर निखिल आनंद ने बोला हमला


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार (14 जून) को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कह दिया कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. इस तरह की आशंका जताते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग काम जल्दी निपटाएं. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बीजेपी ने हमला बोला है. गुरुवार (15 जून) को बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि नीतीश कुमार अफवाह उड़ा रहे हैं कि समय से पहले लोकसभा का चुनाव हो जाएगा. वह अफवाह के मास्टर हैं. Read More


4) तूफान बिपरजॉय को देखते हुए गया में पूजा-अर्चना


अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) खतरनाक रूप से चुका है. यह गुजरात से टकराने वाला है. इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम में पहुंचाया गया है. इस तूफान से भारी तबाही की आशंका है. इसके पहले बिहार के बोधगया के तिब्बत मंदिर में गुरुवार (15 जून) की सुबह से बौद्ध भिक्षुओं द्वारा विशेष पूजा की जा रही है. Read More


5) नालंदा में किशोरी की लाश मिली


भागन बिगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब से गुरुवार (15 जून) की सुबह एक 13 साल की बच्ची का शव मिला. किशोरी का शव पानी के ऊपर देख ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद शव की पहचान भी हो गई. बच्ची भागन बिगहा के मूसेपुर गांव निवासी रुदल कुमार की पुत्री रिया कुमारी थी. बुधवार की दोपहर घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. अगले दिन सुबह तालाब से उसकी लाश मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. Read More