पटना/मुजफ्फरपुर/भागलपुर: बिहार में पठान फिल्म (Pathan Film) का कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं लोग सपोर्ट में हैं. मुजफ्फरपुर में सीट फुल है. भागलपुर में बजरंग दल ने विरोध जताया. पोस्टर फाड़े और कहा कि फिल्म चलेगी तो हॉल जलेगा. मुजफ्फरपुर के सिनेमाघरों में फर्स्ट शो के ही दौरान लोगों की भीड़ दिखी. शहर के बेला स्थित एक मॉल में आज की करीब 1500 टिकट की बुकिंग सुबह तक हो चुकी है. कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो मोतिहारी के मेहसी से मुजफ्फरपुर फिल्म देखने पहुंचे हैं. शाहरुख खान का एक ऐसा भी फैन मिला जिसने कहा कि वह फिल्म देखने के लिए अपनी किडनी भी बेच देगा.


बॉलीवुड फिल्म पठान का भागलपुर में विरोध हुआ. मूवी रिलीज के एक दिन पहले ही सिनेमा हॉल में पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टरों को फाड़कर हिंदू संगठनों ने अपना विरोध जताया. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मूवी पठान फिल्म पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी. भागलपुर में फिल्म का पोस्टर फाड़ा गया. बजरंग दल ने कहा कि फिल्म चलेगी तो हॉल जलेगा.






पटना में लोग बोले- देखेंगे फिल्म


पटना में रिजेंट सिनेमा हॉल में पठान फिल्म रिलीज हुई है. 12:30 का शो है. एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कुछ लोगों ने ऑनलाइन तो कुछ लोगों ने काउंटर से भी टिकट लिया. फिल्म देखने आए लोगों ने कहा कि इस मूवी में कुछ भी गलत नहीं है. फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल इसका विरोध करते रहें. हम लोग डरने वाले नहीं हैं. सिनेमा देखेंगे.


'किसी की भावना आहत नहीं हो रही'


फिल्म देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि न फिल्म के टाइटल से दिक्कत है न बेशर्म रंग गाने में दीपिका ने जो भगवा आउटफिट पहना है उससे दिक्कत है. किसी की भावना आहत नहीं हो रही है. फिल्म में किसी धर्म का अपमान नहीं हो रहा है. चार साल के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर लौटे हैं.


पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग


वहीं रिजेंट हॉल के ऑपरेशन हेड संजीत और ओनर ईशान सिन्हा ने कहा कि कुछ भी इस फिल्म में गलत नहीं दिखाया गया है. जिन दृश्यों पर आपत्ति जताई गई थी उसे हटा दिया गया है. वैसे कुछ संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं इसलिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग हम लोगों ने पुलिस से की है.


यह भी पढ़ें- Patna News: आरोपी को पकड़ने गई पटना पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला के कपड़े तक फटे, विरोध पर बवाल