बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की. पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जहां से सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस के संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. सभी से पूछताछ की जा रही है.


चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक स्थित एक गेस्ट हाउस का यह मामला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी की. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. चार थाने की पुलिस ने छापेमारी की.


तीन लोगों में एक युवती भी पकड़ी गई


पुलिस जब गेस्ट हाउस में छापेमारी करने पहुंची तो यहां से संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें एक युवती भी शामिल है. मौके से दो नाबालिग को मुक्त भी कराया गया है. वहीं इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के नारायण गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई थी. यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने बताया कि नारायण गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ चल रही है. एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


सील होगा गेस्ट हाउस


वहीं इस मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि दोनों युवक और एक युवती को जेल भेजा जाएगा. दो नाबालिग को मुक्त भी कराया गया है. नारायण गेस्ट हाउस को सील किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Patna News: आरोपी को पकड़ने गई पटना पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला के कपड़े तक फटे, विरोध पर बवाल