Lok Sabha Elections: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बात बन गई है. सूत्रों की मानें तो पशुपति पारस इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल होंगे. हालांकि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उन्हें कितनी और कौन-कौन सी सीटें देंगे यह बात अभी सामने नहीं आई है.


दरअसल, एनडीए में पशुपति पारस सीटों के बंटवारे का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जब एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई तो पता चला कि उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक सीट भी नहीं दी गई है. एलजेपी रामविलास यानी चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें दे दी गई हैं. इसके बाद जब पशुपति पारस समझ गए तो उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.


लालू यादव से कर चुके हैं मुलाकात


बता दें कि मोदी कैबिनेट से जैसे ही पशुपति पारस ने इस्तीफा दिया तो उसे स्वीकार भी कर लिया गया. पशुपति पारस दिल्ली से लौटकर पटना पहुंचे और उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो पशुपति पारस ने पांच सीट मांगी थी. वह भी वो सीट जो चिराग पासवान के पास है. इससे साफ है कि वह सीधे तौर पर चिराग पासवान से चुनावी लड़ाई लड़ने के मूड में हैं.


हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर है लड़ाई


दरअसल पशुपति पारस की लड़ाई हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर है. वह शुरू दौर से इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे थे. ऐसे में अगर हाजीपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन में पशुपति पारस को टिकट मिलता है तो चाचा-भतीजा में लड़ाई देखने वाली होगी. बता दें कि चिराग पासवान को एनडीए में पांच सीटें मिली हैं. पांच सीटों में हाजीपुर भी है. खुद चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से लड़ने वाले हैं. ऐसे में अगर पशुपति पारस हाजीपुर से लड़े तो उनके सामने मैदान में चिराग पासवान होंगे.


यह भी पढ़ें- महागठबंधन में टेंशन! लालू यादव ने रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के लिए फाइल कर दी सीट