Jitan Ram Manjhi News: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया लोकसभा सीट से हम के उम्मीदवार हैं. नामांकन से पहले वह अयोध्या जाएंगे. रामलला का दर्शन करेंगे. गया के एक निजी रिसोर्ट में गुरुवार (21 मार्च) को एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठक की गई. बैठक में बीजेपी, एलजेपी, हम, आरएलजेडी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.


बैठक में खुद जीतन राम मांझी शामिल हुए. कांग्रेस की सहमति के बिना आरजेडी की ओर से लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सिंबल देने के मसले पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे. मेंढक को एक तराजू पर तौला नहीं जा सकता है. उसी तरह इंडिया गठबंधन है. इंडिया गठबंधन पूरी तरह समाप्त हो गया है.


मांझी बोले- अयोध्या बना अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल


वहीं अयोध्या जाने को लेकर उनसे सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा, "हर चीज का अनेक एंगल होता है. अयोध्या में रामलला के विराजमान होने से अयोध्या अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बन गया है. वहां लाखों लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है."


मांझी ने कहा, "पीएम मोदी या बीजेपी के बारे में लोग कहते हैं कि यह दलित विरोधी हैं, तो एक ऐसा काम मोदी ने किया था कि हम आलोचना करते थे. कभी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस लिखा और सब कोई इसके बारे में बात करते हैं, मगर जो वाल्मीकि जी ने रामायण लिखी इसकी चर्चा कोई नहीं करता है. "


28 मार्च को मांझी करेंगे नामांकन


जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरा बेटा संतोष कुमार सुमन नवरात्र करता है और हम एक सामाजिक व्यक्ति हैं. उन लोगों का मन हुआ कि अयोध्या में रामलला की पूजा करने के बाद ही गया में चुनाव का नामांकन किया जाए. इसलिए 23 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं. वहां पूजा करने के बाद 28 मार्च को गया लोकसभा सीट से नामांकन कराएंगे.


यह भी पढ़ें- लालू यादव ने 4 सीटों से दे दिया सिंबल, और कौन-कौन हो सकता है उम्मीदवार? सामने आए कुछ नाम