पटना: बिहार में जन्मे और पले बढ़े अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) ने अपने अभिनय के दम पर सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी गिनती अब बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में होती है. पंकज त्रिपाठी की फिल्म जब लोग देखने जाते हैं तो यह उम्मीद नहीं करते हैं कि फिल्म अच्छी होगी या बुरी, क्योंकि उन्हें पता होता कि पंकज त्रिपाठी हैं तो कुछ अच्छा ही होगा. ऐसे में जब भी हिंदी सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स की बात होगी, तो पंकज त्रिपाठी का नाम जरूर लिया जाएगा. पर, मायानगरी मुंबई की चकाचौंध में रहने वाले त्रिपाठी के दिल में तो उनका गांव बसता है, इसलिए जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है या रिलीज होती है तो वे अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने गोपालगंज जरूर पहुंचते हैं.


इन दिनों भी एक्टर अपने पैतृक गांव बेलसंड पहुंचे हुए हैं. बेलसंड बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड में स्थित है. यहां उनके पिता पंडित बनारस तिवारी व माता हेमवती देवी रहती हैं. पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने गांव में छुट्टी मनाने पहुंचे हैं. यहां वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. साथ ही देसी अंदाज में सुकून की जिंदगी जी रहे हैं. पंकज ने बताया कि इस बार वे 5-6 माह बाद गांव आए है. गांव में माता-पिता व बड़े भाई रहते हैं. यहां बोरवेल पर नहा रहे हैं. परिजनों संग लिट्टी बनाकर खा रहे हैं. भागम-भाग की जिंदगी से निकलकर गांव आए हैं. यहां चैन मिलता है, लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है.


ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: मथुरा में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पुलिस ने आधे घंटे तक थाने में बिठाया, जानें वजह


जल्द आएगी पॉपुलर वेव सीरीज 'मिर्जापुर-3'


बता दें कि पंकज त्रिपाठी की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो वह पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने अपने गांव जरूर आते हैं. हालांकि, इस बार फिल्म 'शेरदिल' रिलीज होने के बाद वह घर पहुंचे है. इस दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी अगली फिल्म फुक्रे 3, ओ माई गॉड 2 आने वाली है. वहीं, उनकी पॉपुलर वेव सीरीज मिर्जापुर 3 भी जल्द ही आएगी. इस सभी फिल्मों की सफलता के लिए वह अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने के लिए गांव आए हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Begusarai News: PNB से 12 लाख रुपये से अधिक की लूट, हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम