पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को मथुरा में भगवान के दर्शन करने से रोक दिया गया है. 20 साल में ऐसा पहली दफा हुआ है जब मथुरा पुलिस के आला अधिकारियों ने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मंदिर में भगवान का दर्शन करने से रोका है. तेज प्रताप फिलहाल अपने पिता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सेहत में जल्द सुधार को लेकर वृंदावन में हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गोवर्धन पर्वत पहुचे थे, जहां उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका दिया. इसके बाद करीब आधे घंटे तक उन्हें थाने में ही बिठाकर रखा गया.


इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा जानबूझकर किया है. उन्होंने कहा कि वहां पूजा स्थल पर कई गाड़ियों को बड़े ही आराम से जाने दिया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों के परिवार के लोगों की गाड़ियों को भी जाने दिया जा रहा था. बहरहाल, इस घटना के बाद तेज प्रताप यादव को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत तेज प्रताप के जाने की सूचना पहले से ही यूपी पुलिस को दे दी जाती है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Big Update: लालू प्रसाद यादव को AIIMS में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया


बीमार पिता के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे तेज प्रताप


बता दें कि तेज प्रताप यादव के पिता लालू यादव बीमार हैं और फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर तेज प्रताप भगवान की शरण में हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. वे भगवान कृष्ण के परम भक्त हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वे दर्शन के लिए जल्द ही मथुरा जाएंगे, पर वहां से उन्हें बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा है.


ये भी पढ़ें- Gaya News: अब महाबोधी मंदिर में चढ़े फूलों से बनेगी अगरबत्ती, स्थानीय स्तर पर लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें काम की खबर